खाद की मांग को लेकर किसानों का चक्काजाम, जाम में फंसी स्कूली बसें, शिवराज सिंह को दी ये धमकी

Monday, Sep 29, 2025-02:32 PM (IST)

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में खाद यूरिया की मांग को लेकर आज किसानों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक चले किसानों के चक्काजाम के कारण स्कूली बच्चों की बसें भी उसमें फंस गईं। चक्काजाम लगा रहे किसान चेतावनी दे रहे थे कि अगर उन्हें खाद नहीं मिली तो दशहरे पर कृषि मंत्री और स्थानीय सांसद शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने काली पट्टी बांधकर दशहरा उत्सव में शामिल होने की भी चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोक श्रीवास्तव घटनास्थल पर किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे। किसानों के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर से बात करने के बाद उनके आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News