BJP विधायक की बस ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, लाशें पहुंची गांव तो विरोध में लोगों ने कर दिया चक्काजाम

Sunday, Sep 21, 2025-05:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सांवेर रोड पर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। विधायक गोलू शुक्ला की बस बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार गई। इस हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान उनके दोनों बच्चों की भी अस्पताल में जान चली गई। जिसके विरोध में आज सांवेर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया।

PunjabKesari , Indore, Sanwer Road, MLA Bus Accident, Family Death, Road Protest, Chakka Jam, Traffic Block, Goloo Shukla, Madhya Pradesh News, Accident News, Road Safety, Tragic Incident, Public Anger, Non-intentional Homicide

पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। जब मृतकों की अर्थियां उनके गाँव पहुंचीं, तो पूरा गाँव शोक में डूब गया और हर आंख में आँसू थे। गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने रविवार को सांवेर रोड स्थित अरविंद हॉस्पिटल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे रोड को घेरकर धरना दिया और चक्का जाम कर अपनी नाराज़गी जताई। इस दौरान उन्होंने विधायक और उनकी बसों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस हादसे ने न केवल परिवार को बर्बाद कर दिया, बल्कि पूरे इलाके में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News