17 जनवरी को भागीरथपुरा के पीड़ितों का दर्द बांटने आएंगे राहुल गांधी, CM मोहन बोले- लाशों पर राजनीति करने आओंगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा
Thursday, Jan 15, 2026-02:17 PM (IST)
इंदौर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगामी 17 जनवरी को प्रस्तावित मध्यप्रदेश के इंदौर प्रवास के पहले ये शहर पूरी तरह राजनीति का अखाड़ा बन गया है। राहुल गांधी दूषित पेयजल से हुई लगभग 20 से भी ज्यादा लोगों की मौत के मामले को लेकर 17 को इंदौर आने वाले हैं। वे यहां प्रभावितों के परिजन से मुलाकात करेंगे। उनके इस दौरे के पहले राज्य में इस मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल अपने इंदौर प्रवास के दौरान बिना किसी का नाम लिए इस मामले को लेकर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘हमने इस कठिनाई के दौर को महसूस किया है, संवेदना के साथ महसूस किया है, लेकिन आप अगर लाशों पर राजनीति करने आओगे, इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई बर्दाश्त करने वाला नहीं है।‘‘ उन्होंने कहा कि अगर आपने आपदा में से अवसर तलाश कर राजनीति का रास्ता तलाशा, तो ये उचित नहीं कहा जा सकता। आप सकारात्मक विरोध करो, विपक्ष की आवाज विपक्ष की तरह से रखो, तो हम सब उस बात से सहमत हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अगर आपने बात निकाली, तो बात दूर तलक तक जाएगी।‘‘ वहीं कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 17 जनवरी को इंदौर आगमन पीड़ित परिवारों और शहरवासियों को संबल, संवेदना और न्याय की उम्मीद देगा। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से अब तक 20 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सरकार जहां लगातार व्यवस्थाएं सुधारने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस इसे एक मुद्दा बना रही है।

