BJP MLA के घर का घेराव करने गए कांग्रेस कार्यकर्ता नाश्ता करके लौट आया, फोटो हुआ वायरल, बोला-MLA का भतीजा घर ले गया

Monday, Jan 05, 2026-04:42 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं के घरों को घेरने का काम कर रही है। लेकिन इसी बीच इंदौर से एक चौंकाने वाला वाक्या सामने आय़ा है। खबर सामने आ रही है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के घर प्रदर्शन और घेराव करने गए था लेकिन इसी दौरान वो वहां से नाश्ता करके वापिस आ गया।

मनोहर रघुवंशी अकेला ही घेराव करने पहुंचा, बाकि कोई कार्यकर्ता मौजूद नहीं था

 

PunjabKesari

दरअसल भागीरथपुरा पानी कांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने आज सभी विधायकों के निवास घेरने का आह्वान किया था। इसी क्रम में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के घर को घेरने का भी कार्यक्रम था लेकिन वहां पर सिवाए एक कांग्रेस कार्यकर्ता के कोई नहीं पहुंचा। जो एक मात्र कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचा उसका नाम मनोहर रघुवंशी है और वो भी नाश्ता करके लौट आया...

मनोहर रघुवंशी का कहना है कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था लेकिन वो घर से घेराव के लिए निकल गए  थे। मौके पर कोई नहीं था, उनका कांग्रेस का पट्टा देखकर विधायक के भतीजे और पार्षदों ने उन्हें रोक लिया और घर ले गए। घर में उन्होंने नाश्ता करवा दिया। वो भी नाश्ता करके वापिस आ गए। लिहाजा ये वाक्या काफी चर्चित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News