खाद के लिए तरसते किसान, हाईवे पर लगा जाम, सरकार को जगाने महिलाएं-बच्चे भी उतरे सड़क पर!
Wednesday, Sep 24, 2025-02:10 PM (IST)

श्योपुर (जे पी शर्मा): मध्यप्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जानकारी के मुताबिक, सहकारी समितियों पर DAP लेने जाने वाले किसानों को निराशा हाथ लग रही है। श्योपुर जिले के विजयपुर में खाद की कमी को लेकर सरकारी समिति पर DAP खाद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्हें खाद नहीं मिला तो उन्होंने एक बार फिर श्योपुर शिवपुरी हाइवे क्वारी पुल पर जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा।
खास बात यह रही इस प्रदर्शन में किसानों के साथ महिलाएं और छोटे छोटे बच्चों को भी शामिल होना पड़ा। किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक एंबुलेंस और स्कूल की बस भी फंस गई। करीब 15 से 20 मिनिट तक बह भी इस जाम प्रदर्शन में परेशान होते रहे। हालांकि सूचना मिलने बाद एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर और थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर दल बल के साथ पहुंचे, जिन्होंने यह कमान संभाली और किसानों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया तब जाकर किसान उनकी बात मानी और रास्ता खुल सका