सेक्स टेप विवाद में फंसे पूर्व BJYM नेता ने मोहल्ले में मचाया गदर! Video फैलाने की आशंका में महिलाओं को सड़क पर घसीट-घसीट पीटा!
Wednesday, Sep 17, 2025-02:27 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में सेक्स टेप प्रकरण में पार्टी से बर्खास्त किए गए भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब आरोप है कि बर्खास्तगी के बाद निशोदे ने वीडियो को फैलाने की आशंका में अपने ही पड़ोसियों से जमकर मारपीट की है।
घटना रविवार शाहपुरा थाना क्षेत्र की 12 नंबर मल्टी की बताई जा रही है, जहां पर जीत निशोदे ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर लोगों से मारपीट की। जिनमें चार महिलाएं भी शामिल थीं। आरोप है कि महिलाओं को सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा गया और घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई।
इस घटना के बाद मोहल्ले में भय और तनाव का माहौल है। चश्मदीदों के अनुसार, हमला पूर्व नियोजित था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मेडिकल जांच कराए जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिससे लोगों में न्याय को लेकर रोष है। पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग बार-बार मामले की सुनवाई और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।