गुना के प्रसिद्ध व्यापारी ने दी CM निवास पर परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी! बोले-टीआई ने जीना किया मुश्किल,अब यही रास्ता!
Friday, Oct 03, 2025-03:09 PM (IST)

गुना( गौरव शर्मा): गुना जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी देवकीनंदन सोनी ने कोतवाली प्रभारी टीआई सीपीएस. चौहान पर गंभीर लगाए हैं और राष्ट्रपति को आवेदन भेज दिया है। व्यापारी देवकीनंदन ने आरोप लगाया है कि टीआई चौहान लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और व्यापार बंद कराने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं समाज और व्यापारी वर्ग पर दबाव बनाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
आवेदन में व्यापारी ने बताया है कि 28 सितम्बर 2025 को उसे जबरन कोतवाली बुलाकर टीआई ने उनकी 25 साल पुरानी दुकान को 24 घंटे में खाली करने की धमकी दी। विरोध करने पर गाली-गलौज किया गया और बाहर निकाल दिया गया। पूरा घटनाक्रम कोतवाली के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज होने का दावा किया गया है। व्यापारी संगठन और स्वर्णकार समाज पहले भी कई बार एसपी गुना को ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे टीआई ज्ञापन देने वाले लोगों को धमका रहे हैं।
6 अक्टूबर तक टीआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास के सामने करेंगे आत्मदाह
इसी प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी देवकीनंदन सोनी ने कहा है कि यदि 6 अक्टूबर तक टीआई चौहान पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपने पूरे परिवार सहित भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने सामूहिक आत्मदाह कर लेगें । उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और मानव अधिकार आयोग को भी प्रतिलिपि भेजते हुए इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है। लिहाजा अब देखना होगा कि प्रशासन व्यापारी की इस चेतावनी पर क्या कदम उठाता है और टीआई के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।