सीबीआई चार्जशीट के बाद छत्तीसगढ़ में संग्राम: कांग्रेस बोली- भाजपा ने बनाया सांप्रदायिक मुद्दा, BJP ने उल्टा साधा निशाना
Saturday, Oct 04, 2025-06:31 PM (IST)

धमधा। (हेमंत पाल): दुर्ग बीरनपुर प्रकरण को लेकर सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में चार्जशीट पेश करने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई हलचल मच गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने बच्चों के बीच हुए सामान्य विवाद को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देकर समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया। दुर्ग कांग्रेस महामंत्री राजू गुप्ता ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट साफ कर रही है कि घटना केवल दो परिवारों के बीच आपसी टकराव का परिणाम थी, इसमें किसी राजनीतिक षड्यंत्र का कोई आधार नहीं मिला। गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाकर समाज को बांटने और सहानुभूति की राजनीति करने की कोशिश की।
उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना का चुनावी सभाओं में इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया। गुप्ता ने दावा किया कि सीबीआई की चार्जशीट ने कांग्रेस सरकार की कार्रवाई को न्यायसंगत ठहराया है और भाजपा द्वारा आरोपित कई व्यक्तियों को निर्दोष बताया गया है। उन्होंने मांग की कि भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए और अरुण साव को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए।
इसी बीच, कांग्रेस के इन बयानों पर भाजपा ने भी कड़ा पलटवार किया। विधायक प्रतिनिधि आरुणि धनी ने कहा, कांग्रेस जिस सीबीआई रिपोर्ट पर जश्न मना रही है, वही कांग्रेस शराब घोटाले की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? अगर कांग्रेस को सीबीआई पर इतना भरोसा है तो शराब घोटाले की जांच भी कराई जाए। इस तरह बीरनपुर प्रकरण ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में गरमी पैदा कर दी है।