इंदौर में दिग्विजय सिंह के साथ हुआ बहुत बुरा! BJP और व्यापारियों ने बाजार में घुसने से रोका, भारी संग्राम!

Saturday, Sep 27, 2025-08:10 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में इन दिनों राजनीति चरम पर है, इंदौर का सीतलामाता बाजार व्यापार का नहीं, राजनीति का भी अखाड़ा बन गया है। इस सिलसिले में आज दिग्विजय सिंह को बीजेपी विरोध का सामना करना पड़ा। दिग्विजय सिंह इंदौर में कपड़ा व्यापारियों से मिलने वाले थे लेकिन उनके  आने की सूचना पर बीजेपी ने विरोध किया और  दुकानदार  लामबंद हो गए।जिसके चलते दिग्विजय सिंह सराफा थाने पर ज्ञापन दे कर निकल गए।

PunjabKesari

बाजार में एक ओर जहां विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ की अपील के बाद दुकानदारों ने मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था तो दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के आने की सूचना पर उनका भी विरोध किया। इस दौरान काफी बवाल हुआ  और विरोध के बाद दिग्विजय सिंह ने सर्राफ़ा थाने पर ज्ञापन दिया और चले गए।

PunjabKesari

दरअसल पिछले दिनों  एकलव्य गौड़ ने स्थानीय व्यापारियों से अपील की थी कि वे अपनी दुकानों पर जिहादी मानसिकता रखने वाले लोगों को काम पर न रखें और दुकानों से सभी को बाहर किया जाए। इस अपील के बाद कई दुकानदारों ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिससे बाजार में धार्मिक ध्रुवीकरण की स्थिति बन गई।

इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के शीतला माता बाजार में आने की सूचना पर विरोध शुरू हो गया । मामले में एसीपी ने बताया कि दिग्विजय सीधे सराफा थाने पहुंचे और ज्ञापन देकर रवाना हो गए ।

बाजार ना जाते हुए दिग्विजय सिंह सराफा थाने पहुंचे और एक आवेदन दिया। दिग्विजय सिंह को पुलिस सुरक्षा में सराफा थाना ले जाया गया, लेकिन वहां भी व्यापारियों ने थाने के बाहर नारेबाज़ी की और दिग्विजय सिंह पर कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस दौरान माहौल काफी तनाव वाला रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News