‘पूरा देश चाहता है राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें’ MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान, PM पर साधा निशाना
Wednesday, Sep 24, 2025-04:20 PM (IST)
भोपाल: CWC की बैठक में शामिल होने के लिए जीतू पटवारी बिहार पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बहुत बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश का किसान, युवा चाहता है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें।
जीतू ने कहा कि ‘आज पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी 'वोट चोरी' करके प्रधानमंत्री बने हैं। बिहार की इस क्रांतिकारी धरती से राहुल गांधी जी ने संदेश दिया है कि अपने वोट की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। साथ ही उन्होंने कहा है कि CWC की विस्तारित बैठक आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। देश में परिवर्तन की शुरुआत बिहार से होगी।