फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर जीतू पटवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता

Saturday, Jan 17, 2026-07:30 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के SC-ST महिलाओं और दुष्कर्म से जुड़े विवादित बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश भर में उनके विरोध में पुतला दहन हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जीतू पटवारी ने फूल सिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। वह केवल एक अपराधी होता है और उसे कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए।

पटवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की विफलता के कारण मध्य प्रदेश में हर रोज़ औसतन 22 बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गंभीर और चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में समाज और हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस अराजकता को रोकने और प्रदेश को सुरक्षित बनाने के लिए आगे आए। फूल सिंह बरैया के बयान को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है और कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के बयानों से इत्तेफाक नहीं रखती। पार्टी की ओर से उनसे इस संबंध में स्पष्टिकरण भी मांगा गया है।

क्या है बरैया का विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा...खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है, जबकि SC ST OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं हैं..उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथों में लिखा है एसटी एससी महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ करने जितना फल मिलता है ये विवादित बयान दिया है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाता, तो शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिलता है।” उन्होंने आगे यह भी कहा- “जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं, घर पर रहते हैं और रात के अंधेरे में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं, फिर उसके साथ सहवास करते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News