भाजपा सांसद पर अचानक आईं देवी, पूजा में झूमने लगे बोले -15 - 20 सालों से मुझ पर माता आती हैं

Thursday, Oct 02, 2025-04:42 PM (IST)

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नवरात्र ज्योति कलश विसर्जन के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। अंतागढ़ के शीतला माता मंदिर में बीजेपी सांसद भोजराज नाग पर देवी विराजमान हो गईं। पूजा-पाठ के बीच सांसद झूमने लगे, उनके शरीर में कंपन होने लगा। इसी दौरान सांसद की मां नूतन नाग ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

सांसद भोजराज नाग बोले—

"पिछले 15-20 सालों से मुझ पर धनोरा स्थित बूढ़ी माता आती हैं। हमारे हिंदू परंपरा में देवी-देवता लोगों पर आते हैं। देवी का काम क्षेत्र की उन्नति करना है।"

 PunjabKesariगांव वालों का कहना

यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे सांसद बैगा परंपरा से हैं और उन्हें देवी आती हैं।”

“देश में शायद ही कोई सांसद होगा, जिसे देवी आती हो। यह हमारे गांव का सौभाग्य है।”

श्रद्धालुओं की भीड़

हर साल की तरह इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालु शीतला माता मंदिर पहुंचे। सभी ने सांसद भोजराज नाग पर देवी आने का दृश्य अपनी आंखों से देखा और माता का जयकारा लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News