MP: नवरात्र भंडारे में मौत का तांडव! तेज रफ्तार बस ने 20 श्रद्धालुओं को रौंदा

Wednesday, Oct 01, 2025-10:19 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार रात जब श्रद्धालु माता के भंडारे में प्रसादी लेने पहुँचे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार यात्री बस मौत बनकर उनके बीच घुस गई।

 हादसा कैसे हुआ?

सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहा के पास नवरात्र भंडारा चल रहा था।

उसी वक्त नो-एंट्री तोड़कर बस (क्रमांक 49पी 0261) शहर में दाखिल हुई।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने ड्राइवर को रोका, लेकिन उसने बस और तेज दौड़ा दी।

अनियंत्रित बस सीधे भंडारे की ओर मोड़ दी गई और 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को कुचल डाला।

 बस में फंसा बाइक सवार

बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गाड़ी में फंस गया। ड्राइवर उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 घायलों का हाल

5 लोग गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर।

बाकी श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी।

पुलिस ने बस ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।

 पुलिस का बयान

एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि

“नवरात्र पर भारी वाहनों की नो-एंट्री थी, लेकिन बस चालक ने नियम तोड़ा। रोकने की कोशिश की गई, पर उसने लापरवाही से बस दौड़ा दी।”

 भक्ति में मातम

जहाँ भक्त देवी मां के जयकारे लगा रहे थे, वहीं चंद पलों में चीख-पुकार और खून से जमीन लाल हो गई।

 यह हादसा सिर्फ लापरवाह ड्राइविंग नहीं, बल्कि नियम तोड़ने की खतरनाक कीमत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News