MP: भिंड में NH-719 पर भीषण सड़क हादसा, 5 की दर्दनाक मौत

Tuesday, Sep 30, 2025-01:10 PM (IST)

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड में  नेशनल हाईवे 719 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां फूप थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया के पास एक तेज़ रफ्तार कैंटर ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक बच्चा और एक लड़की शामिल हैं।

हादसे का शिकार हुए लोग मोटरसाइकिलों से भिंड की ओर जा रहे थे। मृतकों में भोला खान नामक एक प्रसिद्ध गोताखोर भी शामिल हैं, जिनकी मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

बताया जा रहा है कि इस हाईवे को लोगों ने मौत का हाईवे नाम दिया है। क्योंकि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं और यह हाईवे कई जानें लील चुका है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर हाईवे की खराब स्थिति और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

गुस्साए लोगों की मांग है कि नेशनल हाईवे पर तत्काल सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं, जिनमें स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और रात के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था शामिल हो। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News