राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा: दिल्ली जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, पांच घायल
Sunday, Sep 21, 2025-11:38 AM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास के पास दूधी–परसुलिया इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर से दिल्ली जा रही हंस ट्रेवल्स की यात्री बस प्याज़ से भरे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में बस स्टाफ के तीन सदस्य भी शामिल हैं।
घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत ब्यावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।