राजगढ़ में भारी बवाल! मरीज की मौत हुई तो गुस्साई मां ने महिला डॉक्टर की पिटाई कर डाली और फाड़ दिए कपड़े!

Sunday, Sep 14, 2025-07:03 PM (IST)

राजगढ़( धर्मराज सिंह): राजगढ़ जिले के माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक संगीन मामला सामने आय़ा है।  मरीज की मौत पर डाक्टर से मारपीट की गई है। जानकारी के मुताबिक मरीज  अरविंद मालवीय की हालत बिगड़ने पर उसे भर्ती कराया गया था। डॉ. पायल पाटीदार ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई तो मरीज को झालावाड़ रेफर कर दिया। इसी दौरान रास्ते में ही अरविंद की मौत हो गई।

PunjabKesari

मरीज के परिजन  भड़क गए और  शव तो लेकर दोबारा अस्पताल लौटे। डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाने लगे। हद तो तब हो गई जह गुस्से में मृतक की मां द्रोपती बाई ने डॉक्टर पायल की पिटाई कर दी  और कपड़े  भी फाड़ दिए। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही बीएमओ सुनील चौरसिया मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों के साथ मिलकर द्रोपती बाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। थाना प्रभारी पूजा परिहार ने बताया कि द्रोपती बाई पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

घटना से नाराज डॉक्टर और कर्मचारियों में रोष दिखा और वो काम पर नहीं गए,  जिससे अस्पताल में ताला लगा रहा ओर मरीज इलाज के लिए परेशान होते रहे । मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मेडिकल दुकानें बंद रखीं। एसोसिएशन ने साफ किया है कि आपातकालीन सेवाएँ चालू रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News