MP में हिट एंड रन का केस, सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को ट्रक चालक कुचलकर भागा, CCTV में कैद हुई घटना
Saturday, Sep 20, 2025-05:09 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हिट-एंड-रन की घटना सामने आई है। सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को ट्रक चालक ने बेदर्दी से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
यह घटना पदम नगर थाना क्षेत्र के पंधाना रोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई। पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति छतर सिंह (50), निवासी रूप फटा गांव, झिरनिया तहसील, खरगोन जिला, अपने एक रिश्तेदार के 13वें के कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा आए थे।
छतर सिंह वापसी के समय पंधाना रोड पर पानी पीने के लिए रुके थे। इस दौरान उनके बेटे पानी लेने गए, और सड़क किनारे बैठे छतर सिंह पर अज्ञात ट्रक चालक ने तेज गति से ट्रक चढ़ा दिया और फरार हो गया।
घटना के बाद बेटे की चीख-पुकार पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्हें तुरंत खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने छतर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
खंडवा अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया और डायरी पदम नगर थाने भेजी जा रही है। पदम नगर थाना पुलिस ने हिट-एंड-रन के मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।