MP में प्रॉपर्टी ब्रोकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आंखों में मिर्ची और दिल दहला देने वाला हमला!
Thursday, Sep 25, 2025-01:09 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई है। दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर मनोज नागर पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल नागर को तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार मनोज नागर पर पहले भी जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। यह घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र के सनसिटी मोड़ पर रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मनोज नागर रोजाना की तरह वेलोसिटी टॉकीज के पास स्थित अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी आंखों में मिर्ची डालते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दो गोलियां नागर के हाथों में लगीं, वहीं परिजनों का दावा है कि तीसरी गोली पेट को भी पार कर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।डीसीपी कुमार प्रतीक ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए।
फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद और पुराने रंजिशों की दिशा में जांच जारी है। यह वारदात नवरात्रि पर्व के बीच शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बना दी हैं और मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।