दूषित पानी मामले में MP हाई कोर्ट सख्त, कहा-अधिकारी दोषी पाए गए तो मिलेगी सजा...मुख्य सचिव को जारी किए खास निर्देश
Tuesday, Jan 06, 2026-04:09 PM (IST)
इंदौर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने मंगलवार को इंदौर के भागीरथपुरा पानी प्रदूषण मामले पर सुनवाई की और घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अगली सुनवाई में मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को भी 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने भागीरथपुरा मामले से संबंधित सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की, जिसमें इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी द्वारा दायर याचिका भी शामिल थी।
इनानी ने बताया कि आज MP हाई कोर्ट की इंदौर बेंच की डिवीजन बेंच के सामने सुनवाई हुई। भागीरथपुरा मामले से संबंधित लगभग चार से पांच याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी मुद्दों को विस्तार से सुना और आश्चर्य व्यक्त किया कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और यहां दूषित पानी से जुड़ी इतनी बड़ी घटना हुई है।" कोर्ट ने न केवल इंदौर के भागीरथपुरा इलाके बल्कि पूरे राज्य में पीने के पानी की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने कहा कि राज्य के हर नागरिक को साफ पीने का पानी पाने का मौलिक अधिकार है।
इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आगे कहा, "कोर्ट ने सरकार को मामले का पूरा विवरण उसके सामने पेश करने का निर्देश दिया है और अगली सुनवाई 15 जनवरी को तय की गई है। कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया है।"
इनानी ने कहा- कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो इस मामले में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सिविल और आपराधिक जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रभावित परिवारों को दिया गया मुआवजा अपर्याप्त पाया जाता है, तो कोर्ट भविष्य में इस संबंध में और निर्देश जारी कर सकता है ।
उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में कुल चार से पांच याचिकाएं दायर की गईं। मेरी याचिका में मुख्य मांग शहर के सभी नागरिकों के लिए साफ पीने का पानी सुनिश्चित करना और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना था। हमने एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज की देखरेख में काम करने वाली एक हाई-लेवल कमेटी बनाने और कोर्ट के सामने एक सही रिपोर्ट पेश करने की भी मांग की। इंदौर नगर निगम द्वारा 2 जनवरी को पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में आधिकारिक मौत के आंकड़ों और हमारे द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के बीच काफी अंतर दिखा, जिससे कोर्ट हैरान रह गया। इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। हमने कोर्ट को बताया कि लगभग 15 से 17 मौतें हुई हैं।"
इस घटना की व्यापक आलोचना हुई है क्योंकि इसमें कई लोगों की जान चली गई और कई परिवार इससे प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सभी प्रभावित लोगों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा की थी।

