MP में महिला का फूटा गुस्सा… पटवारी को जड़ दिया थप्पड़, पीछे की कहानी चौकाएगी..
Wednesday, Sep 17, 2025-06:49 PM (IST)

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के ईसागढ़ तहसील के पटवारी कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब हैदर गांव की रहने वाली लक्ष्मी अहिरवार ने पटवारी राजेश बैरवा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है, जिसने इलाके में चर्चा छेड़ दी है।
लक्ष्मी ने बताया कि पटवारी ने उन्हें कार्यालय बुलाकर उनका मोबाइल छीन लिया और उनके मोबाइल से कथित तौर पर सीएम हेल्पलाइन की कॉल समाप्त कर दी। लक्ष्मी का कहना है कि यही हरकत उनकी शिकायत दबाने के लिए की गई थी। गुस्साए हुए महिला ने विरोध स्वरूप पटवारी को थप्पड़ मार दिया — यह दृश्य वायरल क्लिप में स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
यह घटना छोटी-सी बहस से बढ़कर शोर-शराबे में बदल गई; कार्यालय के भीतर तैनात अन्य लोग बीच-बचाव करते दिखे और मंत्रालय से संबंधित हेल्पलाइन की काटने की बात ने मामले को और संवेदनशील बना दिया। दोनों पक्षों के बयानों की सूचना के बाद लोकल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटवारी की ओर से फिलहाल आधिकारिक टिप्पणी सार्वजनिक नहीं हुई है; वहीं तहसील प्रशासन ने बताया कि घटनाक्रम की पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और तहसील स्तर पर रिकॉर्ड और मोबाइल लॉग की भी जांच होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर फैल रहा वीडियो स्थानीय लोगों के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न कर रहा है — कुछ लोग महिला के हंगामे को स्वाभाविक प्रतिक्रिया बता रहे हैं, जबकि अन्य कानूनी प्रक्रिया व शांति बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। प्रशासन ने अपील की है कि मामला शांतिपूर्वक और नियमों के मुताबिक सुलझाया जाए।