MP में अजीब लव स्टोरी: भाभी संग भाग गई ननद, पति ने पुलिस से लगाई गुहार..

Thursday, Sep 25, 2025-04:19 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के रहने वाले आशुतोष बंसल जब पुलिस स्टेशन के दरवाज़े पर पहुँचा, तो उसकी आवाज़ में बेचैनी साफ़ थी — उसकी पत्नी संध्या बीते 22 अगस्त से गायब है। मगर इस मामले ने एक और उलझी परत खोल दी: आशुतोष के मुताबिक़, उसकी पत्नी और उसी की मामा की बेटी — मानसी — के बीच गुप्त नज़दीकियाँ चल रही थीं। आशुतोष ने पुलिस को वह व्हाट्सएप चैट सौंप दी है जिसमें दोनों महिलाओं की बातचीत के कई ऐसे अंश हैं जिन्होंने उसे हक्का-बक्का कर दिया। शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि संध्या और मानसी ने मिलकर कहीं साथ रहने की योजना बनाई थी।

आशुतोष, जो अमरपाटन जिला के अमरपाटन कस्बे से हैं, ने बताया कि उनकी शादी संध्या से सात साल पहले हुई थी। उनका एक पाँच साल का बेटा भी है। शुरू में दम्पति अमरपाटन में रहे, लेकिन पढ़ाई के लिए संध्या के साथ वह जबलपुर आ गया और शीतला माई में किराये के मकान में रहने लगे। उसी बीच मानसी अक्सर घर आने लगी और धीरे-धीरे मानसी व संध्या की नज़दीकियाँ बढ़ने लगीं — घूमना-फिरना एक साथ, लगातार चैटिंग और बातचीत। आशुतोष का कहना है कि शुरुआत में उसे कुछ भी अंदेशा नहीं हुआ।

बात तब गंभीर हुई जब 13 अगस्त को संध्या पहली बार अचानक घर छोड़ कर चली गई थी। आशुतोष ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो संध्या को जबलपुर के रांझी की ओर जाते हुए देखा। आशुतोष ने शक किया कि शायद वह मानसी के घर गई होगी, पर वहाँ भी संध्या नहीं मिली। बाद में रेलवे स्टेशन पर संध्या मिल गई — पर उसने बताना छोड़ दिया और कह दिया कि वह अब जबलपुर में नहीं रहना चाहती, उसे अमरपाटन ले चलो। आशुतोष अपने बेटे व पत्नी के साथ अमरपाटन लौट आया।

पर तभी 22 अगस्त को संध्या फिर से बिना बताए लापता हो गई। आशुतोष ने जबलपुर और मैहर पुलिस को लिखित शिकायत दी है और व्हाट्सएप चैट की कॉपी भी थमाई — बावजूद इसके अब तक संध्या का कोई सुराग नहीं मिला। दिलचस्प स्थिति यह है कि वही मानसी, जिसके बारे में आशुतोष ने आरोप लगाए थे, घर वापस लौट आई है।

पुलिस ने आशुतोष की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। मामले की संवेदनशीलता के चलते स्थानीय अधिकारी भी हर सुराग जुटा रहे हैं — पर फिलहाल संध्या का पता नहीं चल पाया है और परिवार में सवालों का सन्नाटा कायम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News