MP में CMHO दफ्तर में आराम फरमाते मिले लेखाकार, बोले– ‘मैं किसी से नहीं डरता’
Thursday, Sep 25, 2025-11:22 AM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में CMHO कार्यालय के भीतर कार्यरत एक वरिष्ठ लेखाकार के दफ्तर में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी लंच के बाद कार्यालय के सोफे पर गहरी नींद में हैं, जबकि अन्य लोग काम से संबंधित कार्य निपटाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ये कर्मचारी संतोष तिवारी हैं। वे दोपहर के सत्र में कार्यालय में उपलब्ध आरामदायक सोफे पर सोते हुए पाए गए। जब सहकर्मियों ने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा, “मैं किसी से नहीं डरता,” और फिर आराम से सोते रहे। किसी कर्मचारी ने यह दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और क्लिप इंटरनेट पर साझा कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद विरोधी दल ने इसे राजनीतिक बहस का मुद्दा बना दिया है। कुछ लोगों ने अधिकारी के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह सार्वजनिक सेवा के प्रती आदरहीनता है, तो कुछ ने इसे व्यक्तिगत कमजोरी बताकर हल्का ही लिया। CMHO कार्यालय या संबंधित विभाग की ओर से इस घटनाक्रम पर फिलहाल आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।
स्थानीय स्तर पर इस घटना ने सुस्ती और कार्यालयीन अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ता वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं — किसी ने अनुशासन की मांग की तो कईयों ने यह भी कहा कि कर्मचारियों की कार्य-लोड और परिस्थितियाँ भी देखें जानी चाहिए।