MP में गरबा प्रैक्टिस के बीच पिस्टल की नोक पर महिला का अपहरण, पुलिस ने 2 घंटे में छुड़ाया

Sunday, Sep 21, 2025-05:45 PM (IST)

मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार देर शाम शहर के खानपुरा स्थित भावसार समाज की धर्मशाला में गरबा प्रैक्टिस के दौरान सनसनीखेज घटना हुई। प्रैक्टिस कर रही महिलाओं में से एक महिला का कुछ लोगों ने पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पास के गांव के एक युवक से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और वह भावसार समाज में रह रही थी। घटना के समय वह अन्य महिलाओं के साथ गरबा नृत्य की तैयारी में व्यस्त थी, तभी बदमाश वहां पहुंचे और उसे जबरन उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही भावसार समाज के लोग बड़ी संख्या में शहर कोतवाली पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनोद मीना ने तत्काल पुलिस टीमें गठित कर तलाश शुरू कराई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज दो घंटे में महिला को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में घटना के पीछे पारिवारिक और आपसी रंजिश की संभावना जताई जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News