MP: बहन से हवस की प्यास मिटाई, वीडियो पति को भेजा; साधु बनकर छुप गया था आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Wednesday, Sep 24, 2025-01:21 PM (IST)

ग्वालियर। रिश्तेदारों के बीच भरोसे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस ने मथुरा-वृंदावन से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी दूर की रिश्तेदार बहन के साथ जबरदस्ती अश्लील कार्य किया और उसका वीडियो पति को भेजकर परिवार में संकट खड़ा कर दिया। आरोपी पुलिस की तलाश से बचने के लिए भेष बदलकर साधु-संतों के बीच छिपा हुआ था।
पत्नी का अश्लील वीडियो भेजा
घटना 29 अगस्त की है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसके बुआ के बेटे ने उसे काम दिलाने के बहाने ग्वालियर बुलाया। आरोप है कि होटल सिटी प्लाजा शिंदे की छावनी में आरोपी ने कमरे में जबरदस्ती उसका उत्पीड़न किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वीडियो सार्वजनिक कर देगा। धमकी सच साबित हुई और 3 सितंबर को आरोपी ने महिला का वीडियो उसके पति और परिवार को भेज दिया। साथ ही अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर भी वीडियो डाला।
पुलिस ने संतों के बीच छिपे आरोपी को पकड़ा
इंदरगंज पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मथुरा-वृंदावन में आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना के अनुसार आरोपी भेष बदलकर इस्कॉन मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर ग्वालियर लाया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। अब आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।