MP में गौरक्षा के लिए सड़कों पर उतरे कंप्यूटर बाबा, ग्वालियर में मांगा जनसमर्थन
Friday, Sep 19, 2025-06:24 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में गोवंश की बदहाली और संरक्षण को लेकर साधु-संतों के साथ कंप्यूटर बाबा अब सड़कों पर उतर आए हैं। अलग-अलग शहरों से होते हुए शुक्रवार को वह ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरक्षा यात्रा के लिए दुकानदारों और राहगीरों से सहयोग मांगा तथा दान देने का आह्वान किया। कंप्यूटर बाबा का आरोप है कि मध्य प्रदेश की सड़कों पर प्रतिदिन गायों की मौत हो रही है, लेकिन सरकारें इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। ऐसे में अब वह गोवंश को बचाने के लिए न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं।
ग्वालियर की उमस भरी गर्मी में 34 डिग्री तापमान के बीच कंप्यूटर बाबा हाथ में गौ-दान का पात्र लेकर साधु-संतों के साथ ढोल-मंजीरे बजाते हुए लोगों से भिक्षा मांगते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि गौ संवर्धन और संरक्षण की मांग को लेकर 7 अक्टूबर से गौरक्षा न्याय यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा नर्मदापुरम से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर को भोपाल में समाप्त होगी। आठ दिवसीय इस पैदल यात्रा में हजारों गाएं भी शामिल होंगी। गायों को संरक्षित करने हेतु एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और गौरक्षा के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने की मांग की जाएगी।
कंप्यूटर बाबा ने चिंता जताई कि आज लोगों के घरों में कुत्ते बेडरूम तक पहुंच गए हैं, लेकिन गाय माता को घर में स्थान नहीं मिल पाया है। ऐसे में गाय माता का दर्द यदि एक यदुवंशी यानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं समझेंगे, तो कौन समझेगा। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के मुद्दे पर वह कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात और पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन अब तक सभी मांगे अनसुनी रही हैं। मजबूरीवश उन्हें संत समाज के साथ सड़कों पर उतरना पड़ा है।
उन्होंने यह भी कहा कि गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग वे लगातार सरकार से करते रहेंगे। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि यह आंदोलन केवल साधु-संतों का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है, इसलिए हर व्यक्ति को इसमें आगे आकर भागीदारी निभानी चाहिए।