एक फैन, दो मौतें: सिंगरौली का दर्दनाक हादसा जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया!
Friday, Sep 26, 2025-12:44 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटनाक्रम में 25 वर्षीय महिला और उसका 2 वर्षीय मासूम पुत्र बिजली की चपेट में आकर मृत पाए गए। माडा थाने के अनुसार, भाऊ खाड़ गांव में रहने वाली शिवानी बसोर गर्मी से बचने के लिए रात में टेबल फैन का प्लग जोड़ रही थीं। कथित तौर पर फैन का तार पहले से क्षतिग्रस्त था, तभी करंट लगने से शिवानी धराशायी हो गईं।
कुछ ही क्षणों बाद उनका बेटा प्यारे लाल पास जाकर उन्हें सहलाने की कोशिश करने लगा — तभी बच्चे को भी करंट लग गया। घटना की भनक तब लगी जब शिवानी की ननंद कमरे में आई और दोनों को बेहोश पाया। परिवार के लोगों ने तुरंत बिजली की आपूर्ति काटकर मदद पहुंचाने की कोशिश की, पर सूचना मिलने पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला का पति इस समय पंजाब में मज़दूरी कर रहा है। स्थानीय निवासी अब सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम और टूटा‑फूटा तार तुरंत ठीक करने की मांग कर रहे हैं।