इंदौर में बड़ा हादसा: खेलते-खेलते गड्ढे में डूबे दो मासूम, हुई दर्दनाक मौत
Saturday, Sep 13, 2025-06:23 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे पटरी के पास बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया।
पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे रोज की तरह खेलने के लिए घर से निकले थे। जब वे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान रेलवे लाइन के पास गड्ढे के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पलें पड़ी मिलीं। संदेह होने पर परिजन और स्थानीय लोग गड्ढे के पास पहुंचे। पानी में झांककर देखा गया तो दोनों बच्चों के शव अंदर डूबे हुए मिले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह गड्ढा रेलवे पटरी के पास लंबे समय से भरा हुआ था और इसमें काफी गहराई थी। बच्चों के पानी में उतरने से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।