इंदौर त्रासदी में 6 माह के मासूम को खोने वाले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अब मां की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Monday, Jan 05, 2026-07:17 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से मौतों का तांडव जारी है। आज सोमवार को 17वीं मौत का दावा किया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि फिलहाल 6 मरीजों की ही हुई है। इन मृतकों में सबसे छोटी उम्र का 6 माह का मासूम अव्यान भी शामिल है, जिसने पूरे इंदौर ही नहीं बल्कि देश को झकझोर कर रख दिया है। अब भागीरथपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अव्यान की मां भी इस भीषण त्रासदी की चपेट में आ चुकी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, भागीरथपुरा में 6 माह के अव्यान को खो चुकी मां भी डायरिया की शिकार हो गई है। मां को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद भागीरथपुरा स्थित आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बेटे को खो चुका परिवार अब मां को बचाने का हर संभव प्रयास में है।

बता दें कि भागीरथपुरा के मराठी मोहल्ले में रहने वाले परिवार में 10 साल की मन्नतों के बाद घर में बेटे की किलकारी गूंजी थी। मासूम की मां साधना साहू ने बताया कि काफी इलाज के बाद यह बच्चा उनके जीवन में आया था। गर्भावस्था के दौरान भी मां को गायनिक समस्याओं के चलते करीब नौ महीने तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था। लेकिन गंदे पानी ने सबकुछ खत्म कर दिया। मां ने बच्चे को पैकेट का दूध पिलाने के लिए हल्का करने के लिए दूध में पानी मिलाया था जिसे पीकर उसकी तबीयत बिगड़ गई और बच्चा हमेशा के लिए चला गया। वहीं मासूम की मौत के बाद परिवार के मुखिया सुनील साहू के मुताबिक वे मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही 2 लाख रु की सहायता राशि लौटा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News