MP: सिंगरौली में पेड़ के नीचे खड़े बच्चों पर टूटी कहर बनकर बिजली, दो की मौत – एक झुलसा

Monday, Sep 15, 2025-08:28 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के खुटार क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। साथ ही पास में मौजूद दो बकरियों की भी जान चली गई।

खुटार चौकी पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5 बजे तीन बच्चे जंगल में बकरियां चरा रहे थे। अचानक मौसम बदलने से बारिश शुरू हो गई और आसमान में गरज-चमक तेज हो गई। बारिश से बचने के लिए बच्चे पास के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी उस पेड़ पर जोरदार बिजली गिर गई।

इस हादसे में 14 वर्षीय मोहन शाह और 15 वर्षीय सुमन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथ मौजूद आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News