सिंगरौली में संवेदनशीलता की मिशाल IAS चंद्रशेखर शुक्ला,हर तरफ हो रही चर्चा
Friday, Sep 19, 2025-12:31 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कलेक्टर के रूप में सेवा दे रहे IAS चंद्रशेखर शुक्ला अपनी संवेदनशीलता को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.समस्या सुनते ही कलेक्टर साहब पल भर में दीन दुखियों की समस्या का समाधान कर देते हैं.इस बार कलेक्टर ने फिर संवेदनशीलता का परिचय दिया है.उनकी इस खूबी की तारीफ हर कोई कर रहा है.
मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है.मोरवा मेढ़ौली के वार्ड नंबर 4 की निवासी प्रेमवती भुजवा के बेटे शिवम भुजवा को बीते दिनों किसी अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी.शिवम के हाथ में चोट आने पर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.मजदूरी से अपना परिवार पालने वाली प्रेमवती ने जब 30 हजार रुपए इलाज का बिल देखा तो वो सोच में पड़ गई.प्रेमवती के लिए इतनी बड़ी रकम चुकाना असंभव सा था.इसी बीच मजबूर प्रेमवती भुजवा को किसी ने कलेक्टर के पास जाने की सलाह दी.बेटे शिवम को लेकर वह कलेक्टर ऑफिस पहुंच गई.
प्रेमवती ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए अस्पताल का बिल भरने में असमर्थता जाहिर की.इस मामले में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए बेटे के इलाज के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर दिया.कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रेमवती के बेटे को 10 हजार रुपए का चेक सौंपा.
सिंगरौली कलेक्टर की इस संवेदनशीलता के लिए प्रेमवती भुजवा ने दिल से उनका आभार जताया है.