मुस्लिम कारीगर के बनाए विशाल पंडाल में विराजेगी मां भद्रकाली, हर तरफ हो रही तारीफ

Saturday, Sep 20, 2025-07:21 PM (IST)

बैतूल (राम किशोर पवार) : मध्य प्रदेश में जहां नवरात्रि से पहले गैर हिंदुओं की गरबा पंडालों में लेकर एंट्री को लेकर तरह तरह की बयानबाजी सामने आ रही है, इसी बीच हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की एक बेहद सकून देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां बैतूल में मुस्लिम कारीगर ने विशाल पंडाल बनाया है, जिसमें मां भद्रकाली विराजेगी। ऐसी तस्वीरें निसंदेह सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देती है।   

दरअसल, बैतूल के विवेकानंद वार्ड स्थित जय भद्रकाली समिति द्वारा लगातार 17वें वर्ष मां काली की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिति द्वारा इस वर्ष भव्य रूप से इस उत्सव को मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। समिति द्वारा इस मर्तबा सारणी के कुशल कारिगर बबलू खान के मार्गदर्शन में मां काली के लिए 60 फीट विशाल पंडाल बनाया है। अपने कारिगरों के साथ बबलू ने नयनाभिराम पंडाल तैयार कर इसमें चारचांद लगा दिया है। समिति के मोनू साहू ने बताया कि इस बार जो प्रतिमा और पंडाल तैयार किया गया है, यह जिले का सबसे बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 60 फीट का पंडाल 1 लाख 25 हजार में तैयार किया गया है। इसे मंदिर का रूप दिया गया है, इसकी चौड़ाई 50 फीट है। विशाल परिसर में प्रतिमा की स्थापना करने के बाद 9 दिन विविध आयोजन की तैयारी भी की जा रही है।

PunjabKesari

तीन बार होगी आरती

समिति के मोनू साहू के मुताबिक, इस विशाल आयोजन के लिए कुल 7 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर मर्तबा विशाल मां काली की प्रतिमा को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए सारी व्यवस्थाएं बेहतर की गई है। सुबह और रात 8 बजे के अलावा रात्रि 12 बजे भी विशेष आरती हर दिन की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। मोनू के मुताबिक शनिवार को मां काली की प्रतिमा पंडाल में लाई जाएगी। रात 9.15 बजे मां बीजासनी माता मंदिर के अध्यक्ष पं दीपक शर्मा के आबकारी रोड स्थित आवास के सामने माता जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News