बदलने वाला है MP के इस शहर का नाम? CM ने किया दावा, यहां मिला है सोने का विशाल भंडार!

Friday, Sep 19, 2025-12:37 PM (IST)

कटनी: मध्यप्रदेश का कटनी जिला अब कनकपुरी बनने की राह पर है। जिले में माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए 56 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह निवेश न केवल उद्योगों को गति देगा बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। सीएम बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

234 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री ने कटनी को 234 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही 127 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स का भंडार है और अब यहां सोना मिलने की भी संभावना है। जैसे पन्ना हीरों के लिए मशहूर है, वैसे ही कटनी सोने की नगरी बनेगा और इसे ‘कनकपुरी’ के नाम से जाना जाएगा।

किसानों के लिए ऐलान
सीएम ने जिले के विकास की रूपरेखा पेश करते हुए सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और पुराने जलाशयों की मरम्मत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।

पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी
मुख्यमंत्री ने भोपाल के सिनेमाघर में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अतीत से वर्तमान तक की प्रेरणादायी यात्रा है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हुई है और प्रदेश के पांच शहरों, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में नि:शुल्क दिखाई जा रही है।

जबलपुर में शहादत को किया नमन
जबलपुर में सीएम ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जब भी स्वदेशी की बात होगी, विदेशियों की क्रूरता याद आएगी। स्वदेशी की भावना अपनाकर छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

सीएम ने कन्वेंशन सेंटर में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों की ‘लखपति दीदीयों’ के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कुल्हड़ में चाय पीते हुए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। इसके साथ ही सेवा पखवाड़े के तहत रानी दुर्गावती चिकित्सालय में श्रमदान कर झाड़ू भी लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News