मुस्लिम युवक का शहीदों के प्रति प्यार देखकर हर कोई हैरान! भारत-पाक क्रिकेट मैच का इस तरीके से जताया विरोध कि दंग रह गए देखने वाले! Video वायरल!

Sunday, Sep 21, 2025-04:07 PM (IST)

शहडोल(कैलाश लालवानी): भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर  विरोध लगातार जारी है। आज दूसरे मैच को लेकर भी तरह तरह के विरोध देश में हो रहे हैं लेकिन इस मैच को लेकर शहडोल में मुस्लिम युवक ने जो विरोध किया है वो खासा वायरल हो रहा है। शहडोल में आबिद नाम के युवक  ने भारत प्रेम का जो प्रदर्शन किया है वो काफी अलग है। इस युवक ने क्रिकेट मैच के विरोध में देशभक्ति के गानों के साथ मुंडन करा लिया और अपना प्यार देश के प्रति प्रदर्शित किया। इस युवक ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जमकर क्रिकेट खेला और फिर मुंडन कराकर अपना गुस्सा जताते हुए मुंडन करवा लिया।

PunjabKesari

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की शहादत को लेकर मैच का विरोध

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की शहादत को लेकर आबिद ने इस तरीके से अपना आक्रोश जताया है।  आबिद ने पहले जिला संयुक्त कार्यालय के सामने धरना स्थल पर अपने साथियों को बुलाकर क्रिकेट खेलकर विरोध जताया। इस दौरान आबिद ने बकायदा  साउंड बॉक्स लगाए और जोरदार विरोध दर्ज कराया।  इस विरोध को देखने के लिए खासी भीड़ जुटी और सब आबिद के इस विरोध के देखकर दंग रह गए।  विरोध के दौरान ही देश भक्ति के गानों के बीच आबिद ने  अपना मुंडन कराया और एक बड़ा संदेश देकर देश के प्रति जज्बा दोहराया।

PunjabKesari

आबिद ने कहा कि  शहीदों के अपमान पर कोई भी खेल आयोजन अस्वीकार्य है और वो इसका विरोध करते हैं। वहीं मुस्लिम युवक के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं, विरोध का अनोखा तरीका चर्चा का विषय बन रहा है। लोगों ने भी कहा है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर सैनिकों का सम्मान ज़रूरी है और आबिद का ये कदम बहुत शानदार है। आपको बता दें कि आबिद वही युवक ने जिसने एशिया कप के पहले हुए भारत पाकिस्तान मैच से पहले अपना टीवी तोड़ दिया था और तब भी मैच का घोर विरोध जताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News