गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी सहन नहीं! भिलवाड़ा में मुस्लिम युवक की हत्या पर गुस्साया मुस्लिम समाज! गौसेवकों को कहा उग्रवादी संगठन!

Sunday, Sep 21, 2025-10:01 PM (IST)

मंदसौर(शाहरूख मिर्जा): भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में “गौ-रक्षा” के नाम पर मंदसौर के मुस्लिम युवक की हत्या से माहौल गरमा गया है ।  मंदसौर के शेरू सुसाडिया की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। रविवार को मुल्तानपुरा निवासी शेरू सुसाडिया के परिजनों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesari

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आस्था की आड़ में अपराध स्वीकार्य नहीं है। निर्दोषों पर हमला, लूट और हत्या जैसी घटनाएं समाज में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर हत्या, लूट, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं जोड़ी जाएं ।  सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया जाए।

PunjabKesari

समाज के लोगों का कहना है कि मृतक शेरू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। ऐसे में परिजनों को फौरन मुआवजा दिया जाए और बच्चों की परवरिश के लिए सरकारी सहायता सुनिश्चित की जाए।प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो समाज आंदोलन जैसा कदम उठाने को बाध्य होगा।  शहर काजी आसिफ उल्लाह  देश का नागरिक शहीद हुआ है क्योंकि बेकसूर व्यापारी को मारा गया है। जैसे पुलवामा और पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया, उसी तरीके ये हमलावार देश में माब लिंचिंग कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारिक धंधे करने वालों को सरकार हथियार दे, क्योंकि ये अपना काम करते हैं व्यापारी लोग है, ये कोई गाय की हत्या करने वाले नहीं है।  लेकिन इनको गलत टारगेट किया जा रहा है। लिहाजा शेरू के घरवालो को सरकारी नौकरी दी जाए और न्याय दिया जाए।  

कांग्रेस के पूर्व पार्षद साबिर शाह ने गौसेवकों को उग्रवादी संगठन कहा

वहीं कांग्रेस के पूर्व पार्षद साबिर शाह ने गौसेवकों को उग्रवादी संगठन कहा है। कहा कि ये लोग अपने आप को गौसेवक कहते हैं और बेरहमी से मारपीट करके मुस्लिम युवक को मार डाला ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News