MP की इस गौशाला में चल रही थी शराब और मुर्गा पार्टी, गौसेवकों ने किया भंडाफोड़
Monday, Sep 15, 2025-06:38 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना की कैंट गौशाला एक बार विवाद में घिर गई है, जहां गौसेवा का पावन कार्य होता है, वहीं शराब और मांसाहार का सेवन किया जा रहा था। गौसेवकों को सूचना मिली थी कि गौशाला के अंदर ही मुर्गे और मछली की सब्जी बनाई जा रही है, साथ ही शराब भी पी जा रही है। सूचना मिलते ही गौसेवक दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने गौशाला के चौकीदार और उसके एक साथी को पार्टी करते हुए पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की सीएमओ मंजूषा खत्री और कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाँच की और पाया कि गौशाला के भीतर मांसाहार बनाया जा रहा था। गौसेवकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि जहाँ गौमाता की सेवा होती है, वहाँ ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
गौसेवक राम सिंह रजक के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंट गौशाला में चौकीदार परमाल आदिवासी और उसका एक साथी शराब के साथ मांसाहार पका रहे हैं। जब गौसेवक मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि गौशाला परिसर में चिकन करी और मछली की सब्जी बनाई जा रही थी। चौकीदार और उसके साथी राज ब्रह्मभट्ट को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस घटना के बाद गौसेवकों ने तत्काल पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस और सीएमओ ने जाँच के बाद गौसेवकों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौशाला के चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौसेवकों ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।
इस घटना ने गौशालाओं की सुरक्षा और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौसेवकों का कहना है कि वे इस मामले में लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सजा मिले।