महाकाल मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 11 मुस्लिमों के मकानों को किया गया जमींदोज
Thursday, Sep 11, 2025-07:40 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित बेगम बाग क्षेत्र में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई। उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने मंदिर के नीलकंठ द्वार मार्ग पर बनी 11 अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाया। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और अति संवेदनशील माना जाता है।
लीज समाप्त, नवीनीकरण भी नहीं
बेगम बाग की जमीन वर्ष 1985 में उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 30 साल की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दी थी। लेकिन भूखंड धारकों ने इसका व्यावसायिक उपयोग शुरू कर दिया। वर्ष 2014-15 में लीज समाप्त हो गई और उसका नवीनीकरण भी नहीं हुआ। नोटिस देने के बाद जब मामला न्यायालय पहुंचा तो लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक में सुनवाई हुई। सभी स्तर पर स्टे खारिज होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।
शांतिपूर्ण कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात
सुबह 9 बजे से शुरू हुई कार्रवाई में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके की एक ओर से रास्ता बंद कर दिया था। मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी, सीएसपी, टीआई और नगर निगम व UDA का अमला मौजूद रहा।
पहले भी गिर चुकी हैं 13 बिल्डिंग
पिछले तीन महीनों में यहां तीन चरणों में 13 अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज किया गया था। उस समय विरोध देखने को मिला था, लेकिन आज कार्रवाई शांतिपूर्वक चली।
65 में से 24 बिल्डिंग ढही
UDA द्वारा बेगम बाग में 30 भूखंड (प्रत्येक 2400 स्क्वायर फीट) आवंटित किए गए थे। भूखंड धारकों ने इन्हें टुकड़ों में बांटकर करीब 65 बिल्डिंग बना लीं। आज की कार्रवाई के बाद अब तक 65 में से 24 बिल्डिंगें गिरा दी गई हैं, जबकि शेष 41 पर भी कानूनी प्रक्रिया के बाद कार्रवाई होगी।