इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक, 100 करोड़ से अधिक की सरकारी भूमि रहमान अली और शौकत अली से छुड़वाई

Thursday, Jan 08, 2026-04:02 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप है। जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से खजराना में हलचल है। करीब 35 हजार स्क्वायर फीट शासकीय भूमि मुक्त कराई गई । शहरी सीलिंग की 45 हजार स्क्वायर फीट जमीन भी मुक्त कराई गई है।  दोनों जमीन का बाज़ार मूल्य 100 करोड़ से  अधिक बताया जा रहा है। अतिक्रमणकर्ता रहमान अली और शौकत अली ने इस जमीन पर भैंस का तबेला और गैरेज का निर्माण कर लिया था।

PunjabKesari

 

शासकीय जमीन पर भैंस का तबेला और गैरेज का हुआ था निर्माण 

दरअसल इंदौर जिला प्रशासन की टीम ने आज ग्राम खजराना में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, प्रशासन की टीम जहाँ दलबल के साथ पहुंची और शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। तहसीलदार प्रीति भिसे खुद कार्रवाई के दौरान मौजूद रही,और सभी अवैध निर्माणों को जमींदोज करवा दिया। गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए तहसीलदार ने बताया की शिकायत मिली थी ग्राम खजराना में शासकीय बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए भैंस का तबेला और गैरेज का  निर्माण कर लिया है।

मुक्त कराई गई दोनों जमीनों की कीमत करीब 100 करोड़ रूपए से अधिक

इस जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई और आज सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार प्रीति भिसे के मुताबिक़ खजराना में 35 हजार स्क्वायर फीट शासकीय भूमि और शहरी सीलिंग की 45 हजार स्क्वायर फीट जमीन मुक्त कराई गई है।

दोनों जमीनों की कीमत करीब 100 करोड़ रूपए से अधिक है। फिलहाल जिला प्रशासन ने शासकीय जमीनों पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की भी बात कही है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News