दिग्गज नेता की बेटी के आकस्मिक निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, जीतू पटवारी हुए भावुक, सिंघार बोले- घर की बेटी का यूं अचानक चले जाना अपूर्णीय क्षति
Friday, Jan 09, 2026-01:51 PM (IST)
इंदौर : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी अनुष्का की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर रालामंडल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार नेक्सन कार पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कांग्रेस नेता की बेटी समेत कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री बाला बच्चन जी की पुत्री के इंदौर में कार दुर्घटना में आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 9, 2026
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति, धैर्य और संबल प्रदान करें।
मैं इस दुखद…
जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन जी की पुत्री के इंदौर में कार दुर्घटना में आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति, धैर्य और संबल प्रदान करें। मैं इस दुखद घड़ी में बाला बच्चन जी एवं उनके परिवार के साथ हूं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, बाला बच्चन की सुपुत्री का भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन अत्यंत हृदयविदारक है। घर की बेटी का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री, श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री का भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन अत्यंत हृदयविदारक है। घर की बेटी का यूँ अचानक चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान…
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 9, 2026
बता दें कि हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। कार में सवार चारों युवक-युवतियां महू के कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था और कार वही चला रहा था। शराब के नशे में कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण बिगड़ने से सीधे ट्रक में जा घुसी। जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

