India vs New Zealand: Indore में खराब रहा है Virat Kohli का प्रदर्शन, लेकिन अगर आज चले तो तोड़ देंगे पोंटिंग-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

Sunday, Jan 18, 2026-01:11 PM (IST)

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक तीसरा मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। सीरीज जीतने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीदें विराट कोहली से होंगी। पहले वनडे में विराट ने 93 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा। वहीं आपको ये भी बता दें कि इंदौर में विराट कोहली का प्रदर्शन साधारण ही रहा है।

विराट कोहली के सामने इतिहास रचने का मौका
इंदौर वनडे में विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर होगा। अगर विराट इस मुकाबले में शतक जड़ते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस रिकॉर्ड में विराट कोहली 6 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के बराबर हैं। सातवां शतक उन्हें इस सूची में अकेले शीर्ष पर पहुंचा देगा।

इंदौर में विराट का रिकॉर्ड
होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली का अब तक का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उन्होंने यहां अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें केवल 99 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है और औसत 33 का है। ऐसे में विराट इस मैच में अपने इंदौर के रिकॉर्ड को भी बेहतर करना चाहेंगे।

फैंस की उम्मीदें आसमान पर
इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों को विराट से एक यादगार पारी की उम्मीद है। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को वनडे में अगली बार जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है। ऐसे में यह मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को देखने का फैंस के लिए आखिरी मौका भी हो सकता है। यही वजह है कि विराट इस मुकाबले को अपने और अपने चाहने वालों के लिए खास बनाना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News