कड़कड़ाती ठंड के चलते इंदौर के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल
Monday, Jan 05, 2026-11:50 AM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। कड़ाके की ठंड के चलते इंदौर में पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों में 3 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने अवकाश की घोषणा करते हुए आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश सभी एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय व अशासकीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू हैं। बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखकर प्रशासन ने ये फैसला लिया है।


