16 साल की युवती का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के आरोप, मुस्लिम युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज
Saturday, Sep 20, 2025-12:26 PM (IST)

डिंडौरी (दीपू सिंह): मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला मुख्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के कथित ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप एक युवक पर लगाया गया है। परिजनों ने हिंदू संगठनों और समाज के लोगों के साथ मिलकर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों का कहना है कि बच्ची पिछले दो वर्षों से मानसिक तनाव में थी और इस दौरान उसने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। उनका आरोप है कि मुस्लिम युवक ने बच्ची को मानसिक रूप से प्रभावित किया और उसे आत्मघाती कदम उठाने तथा घर से भागने के लिए उकसाया। राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह केवल एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि समाज की सुरक्षा और संस्कृति से जुड़ा गंभीर विषय है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है। पीड़िता और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन बच्ची की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को देखते हुए मामले को संवेदनशीलता से हैंडल करना जरूरी होगा। अब देखना यह है कि प्रशासन कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है।