बागेश्वर बाबा बोले- भारत के सभी मुस्लिम कन्वर्टेज हैं, सभी सनातनी! असली मुसलमान दूसरे मुल्कों में हैं

Sunday, Sep 07, 2025-06:05 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): आगरा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की धर्मसभा प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण रद्द कर दी गई। शनिवार को राज देवम गार्डन में यह कार्यक्रम होना था, लेकिन निर्धारित क्षमता से चार गुना ज्यादा भीड़ जुटने पर जिला प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दी। कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन करीब 20 हजार भक्त पहुंच गए। प्रशासन ने आशंका जताई कि अधिक भीड़ के चलते सुरक्षा और व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी कारण कार्यक्रम रद्द किया गया।

धीरेंद्र शास्त्री बोले- देश के सभी मुस्लिम कन्वर्टेड हैं
आगरा से रवाना होने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में जितने भी मुसलमान हैं, वे सभी कन्वर्टेड हैं। उनके अनुसार, ‘असली मुसलमान तो दूसरे मुल्कों में रहते हैं। यहां के सभी मजहब के लोग यदि अपने पूर्वजों की जड़ें खंगालें, तो वे सनातनी ही निकलेंगे।’ उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का कोई आदि-अंत नहीं है। हजारों साल पहले भी भारत में केवल सनातनी ही रहते थे।

PunjabKesari, Agra, BageshwarDham, DhirendraShastri, SanatanDharma, ConvertedMuslims, ReligiousControversy, UttarPradesh, HinduMuslimDebate, Vrindavan, MPNews,

शास्त्री ने जताया खेद
कार्यक्रम स्थगित होने पर धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश में कहा ‘आज का दिन श्री हनुमानजी का उत्सव होना था, लेकिन भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने अनुमति रद्द कर दी। हम जल्द ही आगरा फिर आएंगे और दिव्य दरबार लगाकर कथा करेंगे।’

जल्द निकलेगी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा
धीरेंद्र शास्त्री 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक 170 किमी लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकालेंगे। 16 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा का नाम ‘बागेश्वर-बांके बिहारी मिलन’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा विदेशी ताकतों और ‘लव जिहाद, लैंड जिहाद, मूत्र जिहाद, थूक जिहाद’ जैसी गतिविधियों का विरोध करने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News