हिंदू युवतियों से रेप कर मुस्लिम बनाने वाले आरोपी के भाई को बना दिया राइफल एसोसिएसन का शूटर! मचा बवाल
Sunday, Sep 07, 2025-07:22 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बदमाश शाहबर मछली के भाई शाहिद मछली को राइफल एसोसिएशन ने ख्यातिप्राप्त शूटर का दर्जा दे दिया। शाहिद पर कानून का शिकंजा कसने की तैयारी है। मामले का खुलासा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने किया और जांच के निर्देश भी दिए।
सांप्रदायिक लैंगिक अपराध,भोपाल 📌
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 7, 2025
हिंदू लड़कियों को लक्षित कर उनको ड्रग्स देने,बलात्कार करने,इस्लाम में धर्मांतरित करने हेतु ब्लैकमेल करने वालों को कथित रूप से संरक्षण देने के आरोपों की जाँच जिन व्यक्तियों के विरुद्ध चल रही है कथित रूप से उसी से संबंधित शाहिद मछली को राइफल… pic.twitter.com/OBPCf8Z4sI
हथियारों का लाइसेंस और 30 हजार कारतूस की पात्रता
कानूनगो ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि शाहिद मछली को तीन तरह के हथियारों के लाइसेंस मिले हुए हैं। साथ ही उसे हर साल 30,000 कारतूस खरीदने की अनुमति भी दी गई है। यह खुलासा सामने आने के बाद मामले को लेकर बवाल मच गया है।
NHRC सदस्य ने उठाए सवाल
प्रियंक कानूनगो ने लिखा कि जिन लोगों पर हिंदू लड़कियों को ड्रग्स देकर दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप हैं, उन्हीं से जुड़े शाहिद मछली को राइफल एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता को न तो इस शूटर के अवॉर्ड्स के बारे में जानकारी है, न ही पदक या टूर्नामेंट जीतने की।
जांच के आदेश
कानूनगो ने मामले की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस आपराधिक खेल से जुड़े लोगों को पकड़ा जा सके। फिलहाल प्रशासन और पुलिस इस मामले पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।