सेवा पखवाड़ा 2025 में मानवता की मिसाल बना बैरसिया: विधायक विष्णु खत्री के सौजन्य से हुआ विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
Wednesday, Sep 17, 2025-07:08 PM (IST)

भोपाल। जनसेवा ही सच्ची सेवा है"इस मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए बैरसिया से भाजपा विधायक विष्णु खत्री के सौजन्य से और आर.पी. फाउंडेशन एवं पीपुल्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में बैरसिया क्षेत्र में दो दिवसीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान, रतुआ रतनपुर परिसर में संपन्न हुआ, जहां भोपाल से आए 70 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 180 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों की सेवा की।
शिविर का संचालन आर.पी. फाउंडेशन के संस्थापक एवं पीपुल्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन रोहित पंडित के नेतृत्व में किया गया, जो लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।
आँकड़ों में शिविर की सफलता:
दो दिनों के भीतर 6,487 ग्रामीणों की ओ.पी.डी. जांच की गई, जिसमें
• 700 ईसीजी,
• 259 सोनोग्राफी,
• 103 गर्भवती महिलाओं की ANC जांच,
• 1,345 शुगर टेस्ट (RBS),
• 609 डिजिटल एक्स-रे,
• तथा 3,219 रक्त परीक्षण किए गए।
सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं को देखकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
गंभीर मरीजों के लिए विशेष योजना:
शिविर के दौरान 49 डायबिटीज, 76 हाई ब्लड प्रेशर और 125 गंभीर मरीजों की पहचान की गई, जिन्हें भोपाल के प्रमुख अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज के लिए रेफर किया गया है। खास बात यह है कि इन मरीजों को फ्री ट्रांसपोर्ट और पोस्ट-ट्रीटमेंट वापसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक विष्णु खत्री बने जनसेवा का जीवंत उदाहरण
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की इस पहल को स्थानीय जनता ने दिल से सराहा। उनका कहना है, “स्वास्थ्य हर नागरिक का अधिकार है, और हम प्रयासरत हैं कि बैरसिया विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा पहुंचे।”उनकी दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता ने इस शिविर को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हज़ारों ज़िंदगियों में नई उम्मीद का संचार बना दिया।