MPPSC 2024 के परिणाम जारी: सिंगरौली के चंदन का आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर चयन

Saturday, Sep 13, 2025-11:02 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी कर दिया.नतीजों में सिंगरौली जिले के चंदन शाह का चयन आबकारी उपनिरीक्षक के लिए हुआ है.वह इंदौर में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे.

आयोग ने कुल 110 पदों के लिए 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था.जिसकी पदवार सूची आयोग द्वारा जारी की गई है.चन्दन शाह का परिवार सिंगरौली जिले के रजमिलान में रहता है.पिता रेवतीरमन शाह पेशे से वकील हैं.चंदन की मां गृहणी हैं.बेटे का आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयन होने से माता पिता खुश हैं.

उन्होंने बताया कि चंदन ने 12वीं तक की पढ़ाई सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न से पूरी की.इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंदौर चले गए.इंदौर में ही चंदन ने राज्य सेवा में जाने का मन बनाया.यह चंदन का दूसरा प्रयास था.चंदन शाह इससे पहले राज्य सेवा परीक्षा 2021 में साक्षात्कार तक पहुंचे थे.रिजल्ट आने के बाद रिश्तेदार और परिचित लोग चंदन के माता पिता को बधाइयां दे रहे हैं.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News