सिंगरौली में घर रुके रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से हमला, चितरंगी में दो आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Sep 11, 2025-06:33 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक व्यक्ति ने घर रुके रिश्तेदार के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.हमले में राजेश बंसल नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. घटना 9 सितम्बर की है.राजेश बंसल नामक रिश्तेदार पड़री गांव से आरोपी के घर घूमने आया था.वह 2 दिन से आरोपी के घर पर रुका हुआ था.हमला करने के बाद रात में ही आरोपी रामसुरेश भारती ने चितरंगी पुलिस को डायल 112 के माध्यम से घर में चोर घुसे होने की झूठी सूचना दी.

पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां राजेश बंसल घायल अवस्था में मिला.पुलिस ने उसे तत्काल चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.घायल राजेश बंसल ने पुलिस को पूरी कहानी सुनाई.चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि घटना से पहले आरोपी रामसुरेश भारती और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.राजेश ने बीच बचाव की कोशिश की.इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.इस झगड़े की जानकारी उसने अपने भाई राधेश्याम भारती को दी.

PunjabKesariराधेश्याम भारती ने उसे जान से मारने के लिए उकसाया.इसके बाद आरोपी रामसुरेश भारती ने राजेश के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.हमले के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया.इस वजह से राजेश बंसल घटना की जानकारी किसी को नहीं दे सका. घायल राजेश का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है.उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.मृत्यु की आशंका को देखते हुए चितरंगी तहसीलदार ने उसके बयान दर्ज किए हैं.पुलिस ने आरोपी रामसुरेश भारती और राधेश्याम भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News