सिंगरौली में विशेष अभियान: पुलिस ने 5 दिन में 6 लाख वसूले, सीट बेल्ट न लगाने वालों ने भरे 2 लाख

Friday, Sep 12, 2025-10:28 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में सिंगरौली पुलिस ने 6 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है. 5 दिन में पुलिस ने 1109 वाहनों की चेकिंग की. 8 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले विशेष अभियान में पुलिस ने अलग अलग यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया है. जिसमें सबसे अधिक सीट बेल्ट न लगाने वाले चालक शामिल हैं.पुलिस ने इनसे 1 लाख 95 हजार रुपए वसूले हैं. 

PunjabKesariदो पहिया वाहनों में हेलमेट का उपयोग न करने वाले वाहनों से 1 लाख 38 हजार रुपए वसूल किए गए हैं .इनमें 460 दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है.इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों से 66 हजार,गलत साइड से चलने वालों से 47 हजार,बिना लायसेंस चलने वालों से 11 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।

यातायात पुलिस ने जिले के लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.इसके साथ ही बताया है कि अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है.जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News