MP: चित्रकूट यात्रा पर निकली कार कुएं में गिरी, 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 3 घायल
Saturday, Sep 20, 2025-10:57 AM (IST)
छिंदवाड़ा। धार्मिक यात्रा से लौट रहे सात श्रद्धालुओं की कार शुक्रवार शाम एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। छिंदवाड़ा- बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास कार का टायर फटने के कारण वाहन बेकाबू होकर हाईवे किनारे बने एक कुएं में गिर गया। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की सक्रियता के चलते तीन घायल यात्रियों को बाहर निकालकर मोहखेड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु बालाजीपुरम धाम, बैतूल से दर्शन कर चित्रकूट लौट रहे थे। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

