मैं कहूंगा तो अच्छा नहीं है...गौ मांस पर 0% GST वाले बयान पर गालियों पर उतरे भाजपा सांसद

Wednesday, Sep 24, 2025-02:38 PM (IST)

डिंडौरी (दीपू ठाकुर) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गौमांस पर 0% जीएसटी के बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखा हमला बोला। यहां तक कि सांसद ने गाली तक निकाल दी। पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यह साले अगर मैं कहूंगा तो अच्छा नहीं है,और जितने भी कांग्रेस के जो लोग हैं, वह कुछ ना कुछ नए प्रयास करते हैं। सरकार के इस निर्णयों पर यह जो टिप्पणी करते हैं यह ठीक नहीं है।

PunjabKesari

पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल के शासन में कोई बड़ा आर्थिक सुधार नहीं किया, फिर भी वह मोदी सरकार के फैसलों पर आलोचना करती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कोई नया विचार नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इसे लागू करने की हिम्मत नहीं थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लागू कर देश में बड़ा बदलाब किया।

0 tax on beef under gst jitu patwari bjp pretends to be cow worshipper

बता दें कि मंगलवार को गौमाता को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी पर तीखा हमला बोला था। पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव खुद को “गौ भक्त” बताते हैं और कांग्रेस पर सवाल उठाते हैं कि वह दूसरे जानवर पालती है, लेकिन सच्चाई यह है कि “गाय के नाम पर वोट लेती है और फिर कत्ल करती है बीजेपी।” पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रिकॉर्ड स्तर पर गायों का वध हुआ और जीएसटी में गाय के मांस पर शून्य प्रतिशत टैक्स कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा, आप मुख्यमंत्री का धर्म निभाएं। कांग्रेस हर गौशाला का निरीक्षण करेगी ताकि हकीकत सामने आए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News