GST में गाय के मांस पर 0% टैक्स किया- जीतू पटवारी, गौभक्ती का दिखावा करती है बीजेपी

Tuesday, Sep 23, 2025-05:40 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश की राजनीति में जीएसटी और गौशालाओं को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव खुद को “गो भक्त” बताते हैं और कांग्रेस पर सवाल उठाते हैं कि वह दूसरे जानवर पालती है, लेकिन सच्चाई यह है कि “गाय के नाम पर वोट लेती है और फिर कत्ल करती है बीजेपी।”

पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रिकॉर्ड स्तर पर गायों का वध हुआ और जीएसटी में गाय के मांस पर शून्य प्रतिशत टैक्स कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा, आप मुख्यमंत्री का धर्म निभाएं। कांग्रेस हर गौशाला का निरीक्षण करेगी ताकि हकीकत सामने आए।”

PunjabKesari

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लघु उद्योगों को खत्म करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन नीतियों से छोटे व्यवसायी और कारीगर प्रभावित हो रहे हैं। पटवारी ने ऐलान किया कि इस मुद्दे पर कांग्रेस 26 सितंबर को जिला स्तर पर और 27 सितंबर को कस्बा स्तर पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल और गरमाने की संभावना है, खासकर तब जब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आने वाले चुनावी समीकरणों में गौशालाओं और जीएसटी को बड़ा मुद्दा बना सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News